प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में जिला योजना समिति की बैठक और नवनिर्मित बस स्टेण्ड का लोकार्पण
ग्वालियर:- प्रदेश के वन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार एक दिवसीय प्रवास पर 10 फरवरी को ग्वालियर आयेंगे। ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार 10 फरवरी को ही प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंघार जिला योजना समिति की बैठक के पश्चात नगर निगम ग्वालियर द्वारा झाँसी रोड़ पर विकसित नवनिर्मित बस स्टेण्ड के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, श्री मुन्नालाल गोयल, श्री प्रवीण पाठक भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम द्वारा झाँसी रोड़ स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड के लोकार्पण के साथ ही आमखो से चलने वाली बसों का संचालन नए बस स्टेण्ड से प्रारंभ हो जायेगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत फूलबाग के बारादरी में 35 सर्वजातीय कन्याओं का विवाह समारोह भी आयोजित किया गया है।