संभाग आयुक्त ने दिए तीन चिकित्सकों को वेतन वृद्धियाँ रोकने के नोटिस
ग्वालियर:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा के तीन चिकित्सकों को संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने वेतन वृद्धियाँ रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। संभाग आयुक्त द्वारा पृथक-पृथक जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि 15 दिवस में नोटिस का जवाब प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी। मालूम हो डबरा के एसडीएम द्वारा किए गए निरीक्षण में ये तीनों चिकित्सक गैर हाजिर मिले थे।
संभाग आयुक्त श्री शर्मा ने सिविल हॉस्पिटल डबरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र गौड़ की दो वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है। इसी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दयाराम सगर व डॉ. दिलीप राजौरिया को एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
ग्वालियर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संभाग आयुक्त को इन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन दिया था। उन्होंने पृथक-पृथक दिए गए प्रतिवेदन में स्पष्ट किया था कि डबरा के एसडीएम द्वारा गत 19 अक्टूबर 2018 को सिविल हॉस्पिटल डबरा का निरीक्षण किया गया था, तब ये तीनों चिकित्सक आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाबजूद अपने कर्तव्य से नदारद थे। इस प्रकार इन चिकित्सकों द्वारा सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बगैर अनुपस्थित रहकर अनुशासनहीनता बरती गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपने स्तर से इन तीनों चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने संभाग आयुक्त को इन चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये प्रतिवेदन भेजा था।