a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलपेयजल ग्रस्त रामनगर आदिवासी मोहल्ला में शीघ्र बोरिंग कराई जायेगी -गोयल

पेयजल ग्रस्त रामनगर आदिवासी मोहल्ला में शीघ्र बोरिंग कराई जायेगी -गोयल

पेयजल ग्रस्त रामनगर आदिवासी मोहल्ला में शीघ्र बोरिंग कराई जायेगी -गोयल

ग्वालियर:-  वार्ड 59 की जनसमस्याओं को लेकर आज कुशवाह मोहल्ला, लभेड़पुरा, में जनचौपाल आयोजित की गई ।  इस जनचौपाल में सैंकड़ों की तादाद में क्षेत्र के नागरिकों एवं महिलाओं ने पहुंचकर विभिन्न समस्याओं पर क्षेत्रीय विधायक एवं नगर निगम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया । इस जनचौपाल में प्रमुख रूप से क्षेत्र के कांग्रेस विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  बंटी बघेल, राकेश सिंह गुर्जर , गिर्राज गुर्जर, हेबरन कंसाना, प्रमोद पाण्डे, शरद यादव, मोहन सिंह, शेरू गुर्जर, अर्जुन यादव जगदीश परिहार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

इस जनचौपाल में रामनगर आदिवासी मोहल्ला के करीब 300 परिवारों ने जनचौपाल में अपनी शिकायत में बताया कि उनके यहॉं पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । 3 कि.मी. दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है । इसलिये उनके मोहल्ले में एक नवीन नलकूप खनन कराया जाये तथा उनके क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन न होने के कारण पूरे मोहल्ले में लोग परेशान हैं उन्होंने 4 अतिरिक्त विद्युत पोल लगाकर कनेक्शन दिये जाने की मांग की । इसी प्रकार गड़ढा मोहल्ला निवासियों ने जनचौपाल में बताया कि उनकी सीवरलाईनें चौक हैं, नई सीवर लाईन डाली जाये । तथा मोहल्ले में खुले नाले पर पटाव कराया जाये । इसी प्रकार कुशवाह मोहल्ले के लोगों ने जनचौपाल में बताया कि उनका सामुदायिक भवन जर्जर हो चुका है कभी भी गिर सकता है । इसके कारण कोई भी सामाजिक कार्यक्रम इस भवन में नहीं हो पा रहा है, इसलिये नये सामुदायिक भवन का उसी स्थान पर पुनः निर्माण कराया जाये ।

कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए रामनगर आदिवासी मोहल्ला में शीघ्र ही नवीन नलकूप खनन कराने तथा विद्युत पोल लगाये जाने के प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिये । तथा श्री गोयल ने जनचौपाल में जर्जर हो चुके कुशवाह मोहल्ले के सामुदायिक भवन का पुनः निर्माण कराये जाने के लिये भी निगम अधिकारियों को प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश दिये । जनचौपाल में यादव मोहल्ले में नाला निर्माण कराने एवं कुशवाह मोहल्ले में नवीन सीवर लाईन बिछाये जाने के भी अधिकारियों को निर्देश किये ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment