महाराजा अग्रसेन समतावादी समाज के अग्रदूत थे – गोयल
ग्वालियर:- आज दाल बाजार में अग्रवाल समाज द्वारा 16 पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल का अभिनंदन किया गया । विधायक गोयल ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद लिया । इस मौके पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद अग्रवाल, अशोक गोयल, विष्णु जैन, हरि बाबू गोयल, विजय गोयल, सुरेश बंसल, मोहन लाल अग्रवाल सहित सैंकड़ों समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन के चरणों में नमन करते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है कि वैश्य वर्ग ने आजादी के आन्दोलन से लेकर आज तक देश एवं समाज की प्रगति एवं विकास में कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह किया है । जब भी वतन पर संकट आया है वैश्य वर्ग ने अपने हाथ आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय हित में काम किया है । श्री गोयल ने कहा कि भगवान अग्रसेन ने हजारों साल पहले समतावादी समाज का संदेश मानव जाति को दिया । उनके राज्य में एक लाख परिवार थे । लेकिन उनके राज्य में आने वाले हर नये परिवार को जाति एवं धर्म से उपर उठकर एक रूपया एक ईंट देने की परंपरा थी ।
वैश्य वर्ग अपने पूर्वजों की परंपराओं का अनुसरण करके पूरे देश में गरीब वर्ग के कल्याण के लिये हजारों धर्मशालाओं एवं अस्पतालों का निर्माण कराया, जिसका लाभ देश के हर क्षेत्र में जनता को मिल रहा है । श्री गोयल ने समाज के लोगों को आह्वान किया कि जनता ने जो विश्वास मुझे दिया है हमारा फर्ज है कि हम ग्वालियर की प्रगति एवं विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान देकर जनता की सेवा करें ।