सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं को विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 फरवरी को
भोपाल:- जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में सहरिया जनजाति के 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को क्रमशः 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 फरवरी को समस्त जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय तथा विशिष्ट संस्थाओं में आयोजित की जाएगी।
जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, संभागीय गुरूकुलम आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, भारिया एवं बैगा) शामिल है।