a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलविधानसभा एवं जनपद पंचायत स्तरों पर आयोजित होंगे जनसमस्या निवारण शिविर – श्री तोमर

विधानसभा एवं जनपद पंचायत स्तरों पर आयोजित होंगे जनसमस्या निवारण शिविर – श्री तोमर

विधानसभा एवं जनपद पंचायत स्तरों पर आयोजित होंगे जनसमस्या निवारण शिविर – श्री तोमर

 

शिवपुरी:-  प्रभारी मंत्री श्री तोमर आज जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर सह अंत्योदय मेले के आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला-बैजनाथ यादव ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, जनपद पंचायत शिवपुरी के अध्यक्ष श्री पारम रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के तहत 6 हजार 516 हितग्राहियों को 3 करोड़ 34 लाख की सहायता से लाभांवित किया गया। प्रभारी मंत्री ने शिविर में टोकन स्वरूप 57 हितग्राहियों को 1 करोड़ 31 लाख की सहायता राशि प्रदाय की गई।
कार्यक्रम में विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बैजनाथ यादव, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र सिंह यादव, काँगेस कमेटी के महामंत्री श्री हरवीर सिंह रघुवंशी, श्री केशव तोमर, नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा अन्नी, श्री राकेश गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री अशोक चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्व.माधवराव सिंधिया की सोच थी कि समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय पर जनसमस्या निवारण शिविर एवं अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से दूर-दराज के रहने वाले गरीब तबके के लोग योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस आशा एवं विश्वास के साथ हमें सरकार चलाने के लिए जनादेश दिया है। उसी के अनुरूप हम जनता की सेवा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगे।
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि सभी वृद्धों एवं बेसाहारा लोगों को पेंशन मिले। इसी दिशा में राशि बढ़ाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने जो वचन पत्र में वादा किया था, उस पर अमल करना शुरू कर दिया है, 2 लाख रूपए तक का किसानों का ऋण माफ करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह योजना के तहत 25 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए कर दी गई है। जिसका लाभ हितग्राहियों को मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल समस्या, सीवेज लाईन के कार्य को भी पूर्ण किया जाएगा। सड़कों के मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी के सम्मान एवं सुरक्षा की समूचित व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की दुराचार की घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
  1. विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के शिविर ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाए। उन्होंने प्रभारी मंत्री की पहल पर आयोजित किए गए शिविर के लिए प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की जानकारी ग्रामीणों को कम से कम आयोजन के एक सप्ताह पूर्व दी जाए। जिससे अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने शपथ लेने के तत्काल बाद फसल ऋण माफी का क्रियान्वयन शुरू कर दिया। जो अपने आप में ऐतिहासिक कदम था। कार्यक्रम को नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह ने जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री पारम रावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के शुरू में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनसमस्या निवारण शिविर एवं अंत्योदय मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा अन्नी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा ने किया। 
Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment