राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण अभियान
ग्वालियर:- राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 26 जनवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। 22 जनवरी को हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया। कलेक्ट्रेट में भी हस्ताक्षर के लिये बोर्ड लगाया गया। जिसमें सभी अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ की शपथ ली।
हस्ताक्षर अभियान के तहत कलेक्टर श्री भरत यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने भी अपने हस्ताक्षर कर एक संदेश लिखा और समाज में बालिकाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं हिंसा मुक्त वातावरण निर्मित करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी ने संकल्प लिया कि बालिकाओं को स्कूल में दाखिल कराकर उनकी पढ़ाई पूरी करवाना है, गर्भाशय में भ्रूण का लिंग परीक्षण नहीं करवाना है और कहीं से इसकी सूचना मिलने पर तुरंत संबंधित के खिलाफ समुचित अधिकारी को सूचना देना है। बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभाव को प्रत्येक स्तर पर समाप्त करना है। इसका प्रचार-प्रसार करके समाज में हर व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुँचाना है और भेदभाव मुक्त एक सशक्त समाज का निर्माण करना है।