जिला पंचायत सीईओ ने किया घाटीगाँव अंचल का भ्रमण
ग्वालियर:- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने गत दिवस जनपद पंचायत घाटीगाँव की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ागाँव जागीर में आयोजित शिविर में भी भाग लिया और जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्य का अवलोकन किया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर जनपद पंचायत घाटीगाँव के सीईओ श्री बी एस हँस, सहायक यंत्री श्री महेश दत्त शर्मा उपस्थित थे।
सीईओ श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिए कि योजना के तहत निर्धारित प्रपत्र में किसानों से आवेदन लिए जाएं। अधिक से अधिक किसानों को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर किसानों की सूची चस्पा की जाए और किसानों के नाम हिंदी भाषा में लिखे जाएं, ताकि सूची में अपना नाम देखने आने वाले किसानों को सुविधा रहे। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार करके किसानों को योजना की जानकारी दी जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित कुछ किसानों से चर्चा भी की और बताया कि इस योजना के तहत किसानों का 2 लाख रूपए तक का कृषि ऋण माफ किया जा रहा है।
सीईओ श्री वर्मा ने घाटीगाँव क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मोहना में ग्रामीण खेल परिसर का अवलोकन किया। साथ ही ग्राम पंचायत सहसारी एवं सिरसा सहित जनपद पंचायत डबरा में गौशाला निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया।