स्वेच्छाग्राही गाँव-गाँव में जगायेंगे स्वच्छता की अलख
ग्वालियर:- स्वेच्छाग्राही जिले के गाँव-गाँव में स्वच्छता की अलख जलायेंगे। स्वेच्छाग्राहियों द्वारा खासतौर पर शौचालयों का उपयोग, खुले में शौच मुक्ति का स्थायित्व और गाँव के हर गली मोहल्ले में कचरा के उचित प्रबंधन के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस काम में दक्ष बनाने के मकसद से स्वेच्छाग्राहियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में यहाँ क्षेत्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान महलगाँव में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस क्रम में जनपद पंचायत भितरवार व घाटीगाँव के लगभग 100 स्वेच्छाग्राहियों का प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इसी कड़ी में 9 जनवरी से जिले की जनपद पंचायत मुरार व डबरा के स्वेच्छाग्राहियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री जे एस नरवरिया सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स स्वेच्छाग्राहियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से निगरानी समितियों का गठन, शौचालयों का सर्वेक्षण और शौचालयों को नया रूप देने की विधि बताईं जा रही हैं।
घाटीगाँव व भितरवार जनपद पंचायत के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स सर्वश्री मनीराम गुप्ता, पराग रस्तौगी, सुश्री कुसम तोमर, रॉबिन श्रीवास्तव, श्री यादव पीसीओ, संजय अग्रवाल, श्रीमती स्वाती गुप्ता व श्रीमती अर्चना जदौन ने गाँव में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में निरंतरता लाने की बारीकियां विस्तारपूर्वक समझाईं।