ग्वालियर व्यापार मेला का सिंधिया ने किया शुभारंभ।
ग्वालियर:- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में व्यापार मेला शुरू हो चुका है, व्यापार मेले का शुभारंभ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और इमरती देवी भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल नहीं हुए।
सिंधिया रविवार की सुबह दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे, जहां भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सिंधिया सीधे व्यापार मेले में पहुंचे,वहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी आना था लेकिन वे नहीं पहुंचे।बता दें कि ग्वालियर मेले की अनौपचारिक शुरुआत 1 जनवरी को कर दी गई थी।इस बार मेला 51 दिन लगेगा, जो 20 फरवरी तक रहेगा। 104 एकड़ क्षेत्रफल में फैले मेला परिसर में झूला सेक्टर, शिल्प बाजार, कश्मीरी बाजार सहित 60 फीसदी अन्य दुकानें तैयार हो चुकी हैं,पिछले साल यह सिर्फ 45 दिन ही लगा था।