a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलप्रद्युमन सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिले की तीन नई तहसीलों का शुभारंभ

प्रद्युमन सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिले की तीन नई तहसीलों का शुभारंभ

प्रद्युमन सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिले की तीन नई तहसीलों का शुभारंभ

ग्वालियर:-  प्रदेश सरकार आमजनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कटिबद्ध है। सभी शासकीय कार्यालयों में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की जाएगी, जिससे लोगों के काम तेजी से और पूरी पारदर्शिता के साथ हों। यह बात प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कही। श्री तोमर गुरूवार को जिले की तीन नई तहसीलों (मुरार, सिटी सेंटर व तानसेन) के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

जिले में तीन नई तहसील बन जाने से अब कुल 8 तहसीलें हो गई हैं। अभी तक जिले में ग्वालियर गिर्द, घाटीगांव, डबरा, भितरवार व चीनोर तहसीलें थीं। तीन नई तहसीलों में से मुरार तहसील का कार्यालय सात नंबर चौराहे के समीप बने तहसील भवन में संचालित होगा। सिटी सेंटर तहसील का कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन व तानसेन तहसील कार्यालय हस्तिनापुर में संचालित होगा। नई बनी मुरार तहसील में 37 पटवारी हल्कों से जुडे 84 गांव शामिल किए गए हैं। इसी तरह सिटी सेंटर तहसील में 22 पटवारी हल्कों से जुडे 52 गांव और तानसेन तहसील में 29 पटवारी हल्कों से जुडे 67 गांव शामिल किए गए हैं। नई तहसीलों के शुभारंभ समारोह के साथ जन शिकायत निवारण शिविर भी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र एवं ऋण पुस्तिकायें वितरित कीं।

तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर को सुंदर, स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का जो सपना देखा था उसे प्रदेश सरकार सभी के सहयोग से साकार करेगी। खाद्य मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को हर हाल में गुणवत्ता युक्त राशन दिलाया जाएगा। यदि किसी दुकान पर खाद्यान्न की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी तो संबंधित अधिकारी को जवाबदेह मानकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उचित मूल्य की दुकान से कोई भी उपभोक्ता बिना राशन लिए न लौटे। जिन उपभोक्ताओं के अंगूठे का मिलान मशीन से नहीं हो पा रहा है उनको फिलहाल आईडी से सत्यापन कर राशन दिया जाएगा।

खाद्य मंत्री ने कहा कि हर घर में पूरी मात्रा के रसोई गैस सिलेण्डर पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी कलेक्टर से कहा कि वे नाप-तौल विभाग के अधिकारियों से सिलेंडरों की तौल करायें। श्री तोमर ने जोर देकर कहा कि समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को खरीदी केन्द्रों पर कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सरकार विशेष व्यवस्था करेगी। खाद्य मंत्री ने यह भी कहा कि शहर के जनमित्र केन्द्रों की व्यवस्था सुधारी जाएगी। सरकार के ऐसे प्रयास होंगे जिससे शासन की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को आसानी से मिले। उन्होंने कहा कि सरकार ने कन्या की शादी पर अब 51 हजार रूप्ए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है इसका लाभ भी मिलना शुरू हो गया है। श्री तोमर ने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पतालों से आमजनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी मकसद से मेरे द्वारा स्वयं बीती रात जे.ए.एच. समूह सहित शहर के अन्य सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने शहर वासियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष पहल पर इस बार ग्वालियर मेले में वाहनों पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment