तीन दिवस में करें लेबर बजट की पूर्ति – सीईओ श्री वर्मा
ग्वालियर:- मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ कर तीन दिवस में लेबर बजट (मानक दिवस) निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जाए। यह निर्देश जनपद पंचायत मुरार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा द्वारा उपस्थित उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को दिए गए। बैठक में सीईओ श्री वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिवस पश्चात पुन: समीक्षा की जायेगी। लक्ष्यपूर्ति न होने की दशा में संबंधित दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी।
बैठक में जिला पंचायत के शाखा प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरार श्री राजीव मिश्रा सहित उपयंत्री व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीईओ श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 दिवस में आवास पूर्ण कराए जाएं तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम स्तर पर निर्मित शौचालयों की निरंतर उपयोगिता सुनिश्चित की जाए।