हाईवे पर प्रदेशभर के लिये मॉडल गौशाला स्थापित होगी
ग्वालियर:- ग्वालियर जिले के अंतर्गत आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटीगाँव एवं मोहना के बीच ग्राम सिरसा के समीप प्रदेशभर के लिए मॉडल गौशाला स्थापित की जायेगी। यहाँ स्थित देव नारायण धाम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर यह गौशाला विकसित होगी। इस आशय की घोषणा प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने बुधवार को इस क्षेत्र के भ्रमण के दौरान की।
पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदर्श गौशाला स्थापित होने से सड़क दुर्घटनाओं से मरने वाले गौवंश को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देव नारायण धाम मंदिर में पहले से ही चल रही छोटी गौशाला को विस्तार दिया जायेगा। साथ ही इस गौशाला को इस प्रकार से स्थापित किया जायेगा, जिससे वह प्रदेश भर के लिये मॉडल बन सके।
विशेष रणनीति बनाकर किया जायेगा बरई-घाटीगाँव क्षेत्र का विकास
मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने ग्राम बरई तथा इस क्षेत्र के अन्य गाँवों में आयोजित हुए कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष रणनीति बनाकर बरई, पनिहार, घाटीगाँव व मोहना क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को बहुप्रतीक्षित माँगे पूरा कराने का भरोसा दिलाया। मंत्री बनने के बाद पहली बार इन ग्रामों में पहुँचे श्री लाखन सिंह यादव का ग्रामीणों द्वारा समारोहपूर्वक भव्य स्वागत किया गया।