काम के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा – कलेक्टर
ग्वालियर:- सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को टीम भावना के साथ मूर्तरूप दें। डिलेवरी सिस्टम बेहतर से बेहतर हो, ताकि लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप शासकीय योजना का लाभ जल्द से जल्द मिले। यह निर्देश नवागत कलेक्टर श्री भरत यादव ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर काम का लगातार फोलोअप होगा और काम के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में श्री यादव ने कहा कि वे स्वयं यथासंभव हर फाइल का उसी दिन निराकरण करेंगे। इसी तरह विभागीय अधिकारी भी शासन से प्राप्त पत्रों सहित सभी फाइलों का त्वरित निराकरण करें। अनावश्यक देरी सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन, समाधान एक दिवस, भू-आवंटन प्रक्रिया, ऋण माफी, समय-सीमा वाले पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को उच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी, पोषण एवं पुनर्वास केन्द्र की सेवाओ को भी विशेष प्राथमिकता दी जाए।
खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कराएं एफआईआर
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता और विपणन संघ के प्रबंधक को निर्देश दिए कि किसानों को यूरिया सहित अन्य खाद मिलने में कदापि देरी न हो। उन्होंने हिदायत दी कि खाद की कालाबाजारी की जुर्रत करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही कहा कि हर खाद की दुकान पर नजर रखें और किसानों को खाद मुहैया कराने में मदद करें। बैठक में बताया गया कि इसी हफ्ते यूरिया लेकर रेलवे की एक रैक ग्वालियर आयेगी। पिछले दिनों आई रैक से ग्वालियर को 1202 मैट्रिक टन यूरिया मिला है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में रबी की लगभग 82 प्रतिशत बोनी पूरी हो चुकी है।