अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
ग्वालियर:- फसल ऋण माफी के लिये पात्र किसानों की सूची जल्द से जल्द तैयार कर भोपाल भेजें। इस कार्य में कोई ढ़िलाई न हो और कोई भी पात्र किसान छूटना नहीं चाहिए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में उप आयुक्त सहकारिता तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में श्री वर्मा ने जिला चिकित्सालय मुरार की सेवाओं को और बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा केवल अधोसंरचनागत सुधार ही पर्याप्त नहीं है अपितु मरीज की संतुष्टि सबसे अहम है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में इलाज की ऐसी व्यवस्था करें, जिससे मरीजों को संतुष्टि मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य अमले की लापरवाही की वजह से यदि चिकित्सा सेवायें बाधित हुईं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कलेक्टर ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। उन्होंने कहा यूरिया की रैक जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिये सतत संपर्क में रहें। साथ ही खाद की दुकानों से किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद दिलाना सुनिश्चित करें। सरकारी स्कूलों में चलाए गए प्रतिभा पर्व कार्यक्रम की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन की लम्बी शिकायतों को तत्परता से निराकृत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही समय-सीमा वाले पत्रों के निराकरण की सूची भी उन्होंने अधिकारियों से माँगी है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा व एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।