26 दिसम्बर को होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन
ग्वालियर:- भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिये फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की दी गई है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा।
निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जायेगा। इसी दिन से मतदाता सूचियों के संबंध में दावे एवं आपत्ति लेने का काम शुरू होगा। आगामी 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे ।
दावे और आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है। डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य संपादित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी बीएलओ इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दें। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिये निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरने की अपील की है। श्री वर्मा ने कहा है कि नाम में त्रुटि व इपिक में त्रुटि भी इस दौरान दुरूस्त कराई जा सकती हैं। इसके लिये भी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरना होगा।