ईट राइट इंडिया” का संदेश जन-जन पहुंचायेगी स्वस्थ भारत यात्रा
ग्वालियर:- दीर्घकालिक सामाजिक परिवर्तन के मकसद से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश के 6 मार्गों से स्वस्थ भारत यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 3 जनवरी को डबरा से ग्वालियर जिले में प्रवेश करेगी। कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन भी मौजूद थे। स्वस्थ भारत यात्रा बापू के दाण्डी मार्च (नमक सत्यागृह) से प्रेरित है। यात्रा के माध्यम से “ईट राइट इंडिया” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है।
बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि वे स्वयं डबरा से साइकिल चलाकर इस यात्रा को रवाना करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ग्वालियर से मुरैना तक साइकिल चलाकर इस यात्रा में शामिल होंगे।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वस्थ भारत यात्रा के आवागमन से पहले मैदानी अमले के माध्यम से गाँव-गाँव में इस यात्रा के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे अधिकाधिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा इस यात्रा के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से नमक, शक्कर, तेल व घी के उपयोग में कमी लाने के लिये लोगों को जागृत किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षित एवं पोषक आहार, संतुलित आहार, भोजन बनाने में स्वच्छता, शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साइकिलिंग और भोजन का अपव्यय रोकना भी इस यात्रा का मकसद है। इसलिए इन सभी विषयों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।