राज्यों में महंगी हो सकती है बिजली
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में बिजली महंगी हो सकती है। गुजरात सरकार ने टाटा, अडानी और एस्सार पावर कंपनियों को छूट दी हुई है कि वे बिजली की दरों में इजाफा कर सकते हैं। इन कंपनियों के प्लांट में जो विदेशी कोयला आता है उसके रेट बढ़ गए हैं। पिछले कुछ माह में इंडोनेशिया ने निर्यात होने वाले कोयले की कीमत में लगातार इजाफा कर दिया है। यही कारण है कि बिजली उत्पादन की लागत पर भी असर पड़ा है। टाटा, अडानी और एस्सार कंपनियों के गुजरात स्थित पावर स्टेशन से ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र बिजली खरीदते हैं। इन तीनों पावर प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 10,000 मेगावॉट है। हालांकि पंजाब अपनी बिजली ही अधिक उत्पादन करता है लेकिन जरूरत पडऩे पर रिलायंस से खरीदी जाती है।