a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचललोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लिया भाग।

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लिया भाग।

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लिया भाग।

ग्वालियर:- लोकतंत्र के महापर्व में ग्वालियर जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मतदान दिवस 28 नवम्बर को प्रात:काल से ही विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। वरिष्ठ मतदाता, पहली बार मताधिकार का उपयोग करने जा रहे युवा, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मताधिकार का उपयोग किया।

संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने भी डाला वोट
संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने यहाँ शास्त्री नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्र.-5 में बने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर अपना वोट डाला।

 

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र-220 पर दिव्यांग आसिफ कुर्रेशी अपनी शारीरिक दिव्यांगता के बाबजूद धीरे-धीरे ही सही पर वोट डालकर ही माने। इसी तरह जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन कहीं वॉलेन्टियर की मदद से तो कहीं बिना सहारे के वोट डालने पहुँचे।

 


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के कुलैथ ग्राम स्थित मतदान केन्द्र पर दृष्टिबाधित दिव्यांग ओमप्रकाश और 90 वर्षीय वरिष्ठजन अमरजीत ने मताधिकार का उपयोग किया

सखी बूथों पर महिला मतदान दल का जज्बा देखते ही बना
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नारी शक्ति की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। इस बार महिला मतदान दलों द्वारा विभिन्न बूथों पर सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराया। महिला मतदान दलों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों को ग्वालियर जिले में सखी बूथ नाम दिया गया था। यहाँ जिला पंचायत कार्यालय परिसर स्थित ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र मतदान केन्द्र क्र.-125 को सखी बूथ बनाया गया था। इस केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी श्रीमती संतोषी मिश्रा और श्रीमती आशा चौहान ने मतदान अधिकारी क्र.-1, श्रीमती मोहिनी वर्मा ने मतदान अधिकारी क्र.-2 व श्रीमती मिथलेश गर्ग ने मतदान अधिकारी क्र.-3 की भूमिका निभाई। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के रेलवे कॉलोनी स्कूल में बने एक मतदान केन्द्र पर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में महिला मतदान दल ने सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 सखी बूथ बनाए गए थे।

सक्षम बूथ पर दिव्यांग मतदान दलों ने सफलतापूर्वक कराया मतदान
भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर ग्वालियर जिले में भी सक्षम बूथ बनाए गए थे। इन सक्षम बूथों पर दिव्यांग अधिकारियों के मतदान दल ने मतदान सम्पन्न कराया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के गजराराजा स्कूल में मतदान केन्द्र क्रमांक-75 को सक्षम बूथ बनाया गया था। इस केन्द्र पर दिव्यांग श्री राजबहादुर सिंह पीठासीन अधिकारी थे, उनके नेतृत्व में दिन भर सुचारू रूप से मतदान चला और उन्होंने पूरी सक्षमता के साथ मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई।


कलेक्टर सपत्नीक मतदान करने पहुँचे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा अपनी धर्मपत्नी के साथ वोट डालने मतदान केन्द्र पर पहुँचे। उन्होंने शास्त्री नगर के समीप स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र में बारी-बारी से अपने मताधिकार का उपयोग किया।


सेल्फी लेकर बाँटी पहली बार मतदान करने की खुशियाँ
18 वर्ष की आयु पूरी कर पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले युवाओं का मतदान के प्रति जोश देखते ही बना । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के गजराराजा स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में वोट डालने आईं एमफिल की छात्रा कु. शिवांगिनी शर्मा, एमकॉम कर रहीं कु. नीलम और बीटेक की पढ़ाई कर रहे शुभम वर्मा ने वोट डालने के बाद संयुक्त रूप से सेल्फी ली। इन युवा मतदाताओं का कहना था कि मताधिकार का उपयोग सभी को अनिवार्य रूप से करना चाहिए। हमारे वोट से ही सरकार बनती है। इस प्रकार हम वोट देकर देश के भविष्य को सुनहरा बनाते हैं। इसी तरह स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकीं अर्चना चौहान भी पहली बार वोट डालने आईं थीं, उनकी खुशी भी देखते ही बन रही थी।
वयोवृद्ध एवं दिव्यांगजन भी बढ़-चढ़कर आए वोट डालने।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment