सात दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
भोपाल:- शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिये मध्यप्रदेश आगामी सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा। सेवानिवृत्त कैप्टन (आई.एन.) ए. जोसफ ने बताया है कि इस दिन शहीद सैनिकों की विधवाओं, अपंग सैनिकों एवं अन्य भूतपूर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजनाओं के लिये छोटे-छोटे झण्डों का वितरण कर दान स्वरूप धनराशि एकत्रित की जाती है। झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि पर आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से छूट का प्रावधान है। दान की राशि निकटतम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का बैंक ड्राफ्ट, चैक अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से की जा सकती है।