प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुआ रेंडमाइजेशन
ग्वालियर:- कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकगणों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में तृतीय चरण के रेंडमाइजेशन की कार्यवाही की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण सर्वश्री अनिल कुमार, नीरज कुमार, राजीव आर जाधव, दिनेशन एच, उदय प्रताप तथा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती तृप्ति निगम ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये रिजर्व मतदान दलों सहित 1900 मतदान दल गठित किए गए हैं। इन मतदान दलों में कुल 7 हजार 600 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
मालूम हो जिले में कुल 1726 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 276, ग्वालियर में 312, ग्वालियर पूर्व में 331, ग्वालियर दक्षिण में 287, भितरवार में 265 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा के 255 मतदान केन्द्र शामिल हैं।