मतदान प्रक्रिया में माईक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका – कलेक्टर
मुरैना:- मतदान सम्पन्न कराने में माईक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण है। माईक्रो ऑब्जर्वर को मतदान दलों के साथ सहयोग करते हुये काम करना है साथ ही पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी भी रखना है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने माईक्रो ऑब्जर्वरों से कही। उन्होने माईक्रो ऑब्जर्वरों को विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत की गई नई व्यवस्थाओं से अवगत कराया और पूरी ऊर्जा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विभिन्न कक्षों में विधानसभा वार प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिसमें चुनाव प्रक्रिया में नियुक्त किये गये लगभग 650 माईक्रो ऑब्जर्वर को उनके कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं रिटर्निग अधिकारी भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने बताया कि जिले में 1702 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें से चिन्हित किये गये क्रिटिकल व वल्नरेवल केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे, वीडियो ग्राफी एवं वेबकाÏस्टग की जायेगी। साथ ही माईक्रो ऑब्जर्वरों की पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रहेगी। माईक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के साथ अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्होने कहा सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मत की गोपनीयता बनाये रखना है। मतदान केन्द्रों पर जो भी एजेन्ट रहेगें उनकी व्यवस्था इस प्रकार की जायेगी कि मतदान प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये सुगम मतदान की अवधारणा पर वोटिंग की जायेगी। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को उनके वॉलेटियर लेकर जा सकेगें। उन्हे पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में ऐसी व्यवस्था रहेगी कि अनावश्यक तौर पर लोगों का प्रवेश नहीं हो। मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होने मतदान दलों के लिये तैयार की जा रही सामग्री भी देखी।