a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeचुनाव स्पेशलपीले चावल देकर दिया मतदान करने का न्यौता

पीले चावल देकर दिया मतदान करने का न्यौता

पीले चावल देकर दिया मतदान करने का न्यौता

विदिशा:-  विदिशा जिले में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में नितनवाचार कर मतदाताओं का ध्यान मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मतदान करें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जो नवाचार किया गया है कि प्रशंसा चहुंओर हो रही है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि त्योंदा क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों में विभाग का अमला एवं महिला मंडलियां गांव में पहुंचकर पीले चावल मतदाताओं के हाथ में देकर मतदान करने का न्यौता दे रही है। उन सबको बताया जा रहा है कि 28 नवम्बर की प्रातः ही मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सबसे पहले वोट दे इसके बाद अन्य घरेलू अथवा खेती किसानी के काम करें। मतदाताओं के द्वारा सहर्ष पीले चावल स्वीकार कर मौन स्वीकृति से मतदान में भाग लेने की सहमति दी जा रही है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment