कर्मचारियों ने डाले डाक-मत पत्र ।
ग्वालियर:- मतदान दलों में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी उत्साह पूर्वक डाक-मत पत्र डाले। यहाँ भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिन 1436 अधिकारियों व कर्मचारियों ने वोट डाले। प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए सुविधा केन्द्रों में पहले दिन 1036 अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाक मत पत्र डाले थे। इस प्रकार दो दिनों के भीतर कुल 2472 डाक मत पत्र डाले जा चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने भी सुविधा केन्द्रों का जायजा लिया।
डाक मत पत्र डालने का काम प्रशिक्षण स्थल पर 22 व 23 नवम्बर को भी जारी रहेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए सुविधा केन्द्रों के जरिए चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए सशस्त्र बल, एसपीओ व पुलिस बल को भी डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री के के गौर ने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र में 154, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 214, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 402, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 301, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 110 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये बनाए गए सुविधा केन्द्र में गुरूवार को 255 डाक मत पत्र डाले गए।
ज्ञात हो द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के पहले दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र में 63, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 179, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 304, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 193, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 84 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये बनाए गए सुविधा केन्द्र में गुरूवार को 216 डाक मत पत्र डाले थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण में 846, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 2880, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 4095, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 1920, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 852 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) में 1282 अधिकारी कर्मचारियों ने डाक मत पत्र से अपना मताधिकार का उपयोग करने के लिए अब तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया है।