a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeचुनाव स्पेशलहां मैं बागी हूं : शत्रुधन सिन्हा

हां मैं बागी हूं : शत्रुधन सिन्हा

हां मैं बागी हूं : शत्रुधन सिन्हा

चित्रकूट:- अपना दल (आप) के कार्यक्रम में शिरकत करते हुये सिन्हा ने कहा ‘‘अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने मुझे छोड़ा नहीं है और ना ही मैं अभी छोड़ पाया हूं लेकिन जो कुछ पार्टी में चल रहा है, मैं उसको पचा नहीं पा रहा हूं। शीर्ष के नेताओं के साथ जो व्यवहार चल रहा है, वह पार्टी स्तर से उचित नहीं है। पार्टी में इस समय तुगलकी फरमान चल रहे हैं जिनका मैं प्रबल विरोधी हूं और अगर  सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं। ’’  भाजपा के लोग आरोप लगाते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा को मंत्री नहीं बनाया गया इसलिए वह इस तरह की हरकतें करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कोई चाह नहीं है लेकिन मैं पार्टी में तुगलकी फरमान को नहीं अपना सकता। भाजपा नेता ने आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं देशवासियों के लिए कलंक है। अयोध्या के राम मंदिर मसले पर बयान देने से भाजपा नेता ने साफ इंकार कर दिया। आगामी लोकसभा का चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे, इसके जवाब में उन्होंने फिल्मी अंदाज में ‘खामोश’ कह कर सबको मुस्कराने को विवश कर दिया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment