गोली ने मचाया है हड़कंप।
नासिक : युवक-युवतियां नशा करने के लिए अलग-अलग दवाइयों का उपयोग करते हैं, जिसका सीधा असर दिमाग पर होता है। इसमें अब ‘कुत्ता गोली’ ने भी हड़कंप मचा रखा है। इस गोली की वजह से कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल स्टूडेंट्स की जिंदगी भी खतरे में आ गई है। महाराष्ट्र के नासिक के मालेगांव में इस कुत्ता गोली की बिक्री अनधिकृत तरीके से शुरू है। पिछले कुछ महीनों से पुलिस के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के रडार पर आ गया है, क्योंकि दवा के नाम पर ली जा रही इस गोली ने सिर्फ मालेगांव की ही नहीं पूरे नासिक जिले की नींद उड़ा रखी है। इस गोली का इस्तेमाल नशा के लिए किया जा रहा है, जिसकी वजह से युवा पीढ़ी की जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसी मामले में पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पिछले छह महीने में कम से कम आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।