a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचलमहिला मैराथन दौड़ के जरिए दिया अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश

महिला मैराथन दौड़ के जरिए दिया अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश

महिला मैराथन दौड़ के जरिए दिया अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश

 

 ग्वालियर:- विभिन्न महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की छात्राओं ने महिला मैराथन में भाग लेकर शहरवासियों को अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश दिया। महिला मैराथन का आयोजन शनिवार को स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत किया गया।
यहाँ वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने स्थित मैदान से महिला मैराथन दौड़ शुरू हुई, जो फूलबाग बारादरी, इटालियन गार्डन होते हुए वापस लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान पर पहुँची। मैराथन दौड़ शुरू होने से पहले सभी छात्राओं व महिलाओं को 28 नवम्बर को अनिवार्यत: वोट डालने की शपथ दिलाई गई। यह शपथ नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा एवं स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास श्री शिवम वर्मा ने दिलाई। इस अवसर पर डबरा की एसडीएम श्रीमती जयति सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर के पाण्डेय, स्वीप प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राजीव सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री शालीन शर्मा व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री बी जी तेलंग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
महिला मैराथन में शामिल छात्राओं ने जगह-जगह पर शहरवासियों को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश दिया। इस दौड़ में  कमलाराजा स्वशासी महाविद्यालय, राजमाता विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट शासकीय झलकारी बाई महाविद्यालय, एमएलबी कॉलेज, साइंस कॉलेज, जेसी मिल्स कन्या महाविद्यालय व आईटीएम यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने भाग लिया।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment