निष्पक्ष होकर मतदान करायें- कलेक्टर
मुरैना:- विधानसभा निर्वाचन 2018 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान कर्मी निष्पक्ष होकर मतदान करायें। यह निर्देश शुक्रवार को पीठासीन, मतदान अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 को प्रशिक्षण बतौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त आर ओ एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण ऐसा प्राप्त करें कि निर्वाचन के दौरान गलती न हो। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 50 प्रश्न की परीक्षा ली जायेगी। अगर परीक्षा में फेल होते है तो पुन: प्रशिक्षण के लिये आना होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने मे जो समझ में नहीं आये उसे द्वारा पूछ लें। ताकि मन में कोई शंका न रहे और मतदान के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होने कहा कि 1702 मतदान केन्द्रों मे से अधिकतर बेव कास्टिग द्वारा मतदान केन्द्रों को जोड़ा जायेगा। जिसकी लिंक राज्य निर्वाचन आयोग सहित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक लोग भी देख सकेगें। इसके लिये मतदान केन्द्र पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाये गये है। उसके नीचे वोटिंग कम्पार्ट नहीं बनाये। क्योंकि मतदान कर्मी अपने मत का उपयोग करेगा, तो मतदान करने की गोपनीयता भंग होने का डर रहेगा। उन्होने कहा कि पोलिंग एजेन्ट एवं पीठासीन अधिकारी वोटिंग कम्पार्ट के अन्दर नहीं जाये। जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा हो। उन्होनें कहा कि दिव्यांग व्यक्ति के साथ एक व्यक्ति एक बार ही उसके लेकर मतदान के अन्दर प्रवेश करेगा। इसके लिये सहयोगी को प्रवेश पास दिया जावेगा। वह पास वापस लौटने पर पीठासीन अधिकारी सुरक्षित रखेगे।
ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्हीपैट एवं निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल सुरक्षा के अधीन अपने निर्दिष्ट मतदान केन्द्र के लिये प्रस्थान कर जाते है। मतदान दलों को कड़ाई से निर्देश दिया जाता है कि वे विवरण के समय से मतदान केन्द्र में मॉकपोल के पूर्व किसी भी परिस्थिति में व्हीव्हीपैट का परीक्षण न करें, क्योंकि उन्हे जो व्ही.व्ही.पैट प्रदान किये गये है। उनका परीक्षण पहले से ही हो चुका है। वास्तविक मतदान से पहले, मतदान केन्द्र में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉकपोल संचालित किया जाता है। मॉकपोल के बाद, मॉक पोल के आंकड़ो को हटा दिया जाता है और रिजक्ट सेक्शन को ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टेग, एड्रेस टेग तथा स्ट्रिप सील से सीलबंद कर दिया जाता है।
पीठासीन अधिकारी द्वारा बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपैट प्राप्त करने के पश्चात की जाने वाली कार्यवाही
- बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपैट के यूनिट आईडी क्रमांक का प्रदाय की गई सूची से मिलान करें।
- बीयू, सीयू, एवं व्हीव्हीपैट के एड्रेस टेग की जांच करें।
- व्हीव्हीपैट के पीछे का पेपर नॉब (काले कलर का स्वीच) चैक करें कि वह होरिजेन्टल ट्रासंपोटेशन (Horizontal Transportation mode ( ……)) में होना चाहिए। जिससे व्हीव्हीपैट का पेपर रोल सुरक्षित रहेगा।
- व्हीव्हीपैट को सीधे सूर्य के प्रकाश में अत्यधिक तेज रोशनी में जैसे हेलोजन बल्ब, हाई वोल्टेज बल्ब आदि की रोशनी में नहीं रखना है।
- पोलिंग पार्टी को किसी भी परिस्थिति में मशीन प्राप्त करने के पश्चात से मॉकपोल के पूर्व तक, किसी भी प्रकार का टेस्ट व्हीव्हीपैट पर नहीं करना है।
- मॉकपोल मतदान के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व प्रारंभ किया जाता है। मतदान अभिकर्ताओं को पूर्व से इसकी सूचना दी जानी अनिवार्य है। मॉकपोल के समय कम से कम दो अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ता होना चाहिए। यदि मतदान अभिकर्ता समय पर नहीं आते है तो 15 मिनट पीठासीन अधिकारी इंतजार करेंगे, तत्पश्चात एक मतदान अभिकर्ता के होने पर या कोई भी मतदान अभिकर्ता उपस्थित न होने पर भी मॉकपोल की कार्यवाही प्रारंभ करेंगे।
- ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट कनेक्शन के समय सीयू का स्विच ऑफ होना अनिवार्य है। वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में बीयू को राइट साइड में ओर, व्हीव्हीपैट को लेफ्ट साइड में रखे।
- उपस्थित प्रत्येक मतदान अभिकर्ता को उसके पसंद के अभ्यर्थी को वोट देना है। ईव्हीएम में वोट देनें के लिये नीला बटन दबाने के उपरांत व्हीव्हीपैट में जिस पर एक पर्ची प्रत्याशी का सरल क्रमांक, नाम एवं उसका चुनाव चिन्ह होगा, 7 सेकेण्ड तक दिखाई देगी, तत्पश्चात पर्ची ड्राप बॉक्स में अंदर गिर जायेगी।
- व्हीव्हीपैट का बेलेट कंपार्टमेंट खोलकर, उसकी सभी पर्चीयाँ निकाले, उन्हे अभ्यर्थीवार पृथक कर, उनकी गिनती कर लें और इस परिणम को सीयू के परिणाम से मिलान करें। इस समय टेस्ट पर्चियों को पृथक रखें, जो गणना में नहीं ली जावेगी।
- सीयू से प्राप्त रिजल्ट का पर्ची से मिलान होने के पश्चात क्लियर बटन दबाकर सीयू में दर्ज हुए समस्त वोट क्लियर किये जावे।
- मशीनों की तैयारी से मतदान केन्द्र मे मॉकपोल तक।
- यदि बीयू में कोई समस्या आ रही हैं तो केवल रिजर्व की बीयू से बदला जायेगा।
- यदि सीयू में कोई समस्या आ रही है तो केवल रिजर्व की सीयू से बदला जायेगा। यदि व्हीव्हीपैट में कोई समस्या आ रही है तो केवल रिजर्व के व्हीव्हीपैट से बदला जायेगा।