a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeचुनाव स्पेशलक्या चुनावी रण में शिवराज पड़े अकेले?

क्या चुनावी रण में शिवराज पड़े अकेले?

क्या चुनावी रण में शिवराज पड़े अकेले?

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 साल से सत्ता धारी भाजपा इस बार भी अपने चुनावी कैंपेन में दिग्विजय सिंह की पंद्रह साल पुरानी सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस में चुनाव के समय समन्वय का काम देख रहे दिग्विजय सिंह का कहना है कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पूरी तरह अकेले पड़ गए है, ठीक उसी तर्ज पर जब वे 2003 में अकेले पड़ गए थे। दिग्विजय सिंह को टारगेट करते हुए लोगों को कांग्रेस की सरकार के दिनों की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री अपनी हर सभा को संबोधित कर रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस पृकार 2003 के विधानसभा चुनाव के समय वे खुद अकेले पड़ गए थे, ठीक अब 15 साल बाद  मुख्यमंत्री शिवराज भी अकेले पड़ गए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2008, 2013 और आज की स्थिति में बहुत अंतर है। वो खुद पिछले दो चुनावों में मध्य प्रदेश से दूर थे लेकिन इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर ही रहैगे। दिग्विजय सिंह ने भोपाल में डेरा डालते हुए पीसीसी से पूरे प्रदेश के बागी नेताओं को मनाने का काम भी कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव से जिस तरह केंद्रीय नेतृत्व ने दूरी बनाई है, वह भी किसी से छुपी नहीं है। अमित शाह के भोपाल में कैंप करने की चर्चा निराधार साबित हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी कैंपेन की तुलना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हर अंचल में जाकर चुनावी रैली करना भी सियासी गलियारों में काफी चर्चा का  केंद्र बन गई है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए शिवराज अकेले पूरे प्रदेश में चुनावी सभा कर रहे हैं। पहले जहां जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश को नाप दिया था, वहीं टिकटों के ऐलान होने के बाद बागी नेताओं को मनाने के साथ मुख्यमंत्री हर उस जिले में पहुंच कर सभा कर रहे हैं, जहां पार्टी की स्थिति सही नहीं बताई जा रही है। जब कि पिछले चुनाव में भाजपा के शिवराज सिंह के साथी के तौर पर तेज तर्रार संगठन मंत्री अरविंद मेनन और चुनाव में किस तरह वोटरों को अपनी तरह किया जाए यानी चुनावी कैंपेन गढ़ने में माहिर अनिल माधव दवे भी थे, वे इस बार चुनाव में शिवराज के सारथी नहीं हैं।

ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी रण में कांग्रेस के सामने अकेले तो नहीं पड़ गए?

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment