वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ श्रेणी में।
नई दिल्ली। दिल्ली के हालात नहीं सुधरे हैं। राजधानी में शुक्रवार सुबह भी प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्तर पर रहा और यहां वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ श्रेणी की रही। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से परेशान लोग मॉर्निग वॉक पर भी मास्क लगाकर निकले। शुक्रवार सुबह आनंद विहार में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 585, अमेरिकी दूतावास के पास 467 और आरके पुरम में 343 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली-एनसीआर का अधिकांश हिस्सा अत्यधिक खराब हवा की गुणवत्ता से जूझ रहा है। पिछले साल की बुरी हालत को देखते हुए इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके राजधानी दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए जिसके बाद हवा की क्वालिटी लगातार खराब बनी हुई हैं। इससे पहले भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच में बनी रही। दिल्ली प्रदूषण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हर साल करीब 30 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।