कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रॉग रूम एवं सामग्री वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
मुरैना:- विधानसभा निर्वाचन 2018 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। निर्धारित तिथि के अनुसार 28 नवम्बर को मतदान किया जायेगा। इसके लिये मतदान दलों को पॉलीटेक्निक कॉलेज से 27 नवम्बर को सामग्री वितरित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने गुरूवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर सामग्री वितरण एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने स्ट्रॉग रूम का भी निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन व्यवस्था को देखने के लिये सभी रिटर्निंग ऑफीसर के कक्षों का भी निरीक्षण किया और सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा है कि नामांकन के अंतिम दिन 09 नवंबर को उम्मीदवार समय पर ही अपने आवेदक जमा कर दें। उन्होंने कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी कक्ष, एम.सी.एम.सी कक्ष एवं सीविजिल एप का कार्य भी देखा और सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहते हुए काम करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री डीएस परिहार भी उपस्थित थे।