13-14 नवम्बर को प्रदेश में रहेंगे ओ पी रावत, मुख्य चुनाव आयुक्त
भोपाल:- भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त एवं चुनाव आयुक्त द्वय 13 एवं 14 नवम्बर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। आयोग 13 नवम्बर को इंदौर में उज्जैन, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा करेगा। इसी दिन आयोग द्वारा होटल जहानुमां पैलेस भोपाल में शाम 7:30 बजे से राजनैतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी। मिन्टो हॉल, भोपाल में 14 नवम्बर को चम्बल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग की निर्वाचन गतिविधियों की आयोग द्वारा समीक्षा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन 2018 के मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टार प्रचारकों की सूची सीईओ मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल द्वारा 40 और पंजीकृत दलों द्वारा 20 स्टार प्रचारकों के नाम 9 नवम्बर तक आयोग को प्रस्तुत किया जाना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल मोबाईल एप्प बनाया गया है। इस पर निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। अभी तक सबसे अधिक 102 शिकायतें सागर जिले से प्राप्त हुई हैं। प्रदेश में कुल 1046 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमे से 1008 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है।