कमिश्नर एवं आईजी ने चुनाव तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा
भिड़:- जिले में निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने व चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भिण्ड जिले के दौरे पर आए चंबल आयुक्त डॉ एमके अग्रवाल एवं आईजी चंबल रेंज श्री संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में जिले में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में डीआईजी चंबल रेंज श्री सुधीर बी लाड, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराजू एस, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस, अपर कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, एसडीएम मेहगांव श्री गौरव बेनल, भिण्ड श्री एचबी शर्मा, गोहद श्री डीके शर्मा, अटेर श्री सिद्धार्थ पटेल, लहार श्री इकबाल मोहम्मद, जिले के एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारी, टीम में लगे अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कमिश्नर एवं आईजी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने के निर्देश दिए। आचार संहिता के तहत निर्धारित मापदण्डो का यदि पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरूद्व तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदाना कराना है। चुनाव के दौरान सभी विभागो के मध्य समन्वय बनाकर कार्य किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति निर्मित न हो सके। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेकर तत्काल यथोचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि पुलिस की व्हिजिबिलिटी बढाई जाए तथा कार्य प्रणाली में कसावट लाई जाए।
कमिश्नर एवं आईजी ने संयुक्त रूप से एसएसटी एवं एफएसटी टीमो की समीक्षा के दौरान कहा कि एसएसटी टीमे जिले में लगाए चैकिंग पोईटो पर सभी वाहनो की चैकिंग करें। चैकिंग के दौरान देखा जाए कि आम आदमी को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पडें। चैकिंग के दौरान संदेह होने पर पूरी कार्यवाही की वीडियोंग्राफी कराई जाए। एसएसटी एवं एफएसटी टीमें अपने कार्य कों पूर्ण गंभीरता से लेकर करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर एवं आईजी ने उन्हें अपने सेक्टरो में नियमित रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर ऑफीसर बल्नरेवल व्यक्तियों की कॉन्फीडेंस बिल्डिंग का कार्य भी करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफीसर मतदान केन्द्रों की भी व्यवस्थाओं को समय रहते सुदृढ कराए। कमिश्नर एवं आईजी ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासन को निर्देश दिए कि इन कार्यवाहियों में और तेजी लाकर इनकी संख्या में वृद्वि लाई जाए, ताकि विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके। कमिश्नर एवं आईजी ने उपस्थिति अधिकारियों से अपना कार्य गंभीरता से लेकर करने के निर्देश दिए, ताकि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके