संभागायुक्त ने एसएसटी एवं एफएसटी दल के सदस्यों को दिए निर्देश
ग्वालियर:- ग्वालियर संभागायुक्त श्री बी.एम.शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2018 को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाए। संभागायुक्त श्री शर्मा ने उक्त आशय के निर्देश आज विधानसभा निर्वाचन हेतु गठित एसएसटी एफएसटी और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक में दिए।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के विवेकानंद सभागृह में आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अंशुमान यादव, डीआईजी श्री मनोहर वर्मा, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर सहित एसएसटी एवं एफएसटी आदि दलों के सदस्यगण और रिटर्निंग ऑफिसर आदि उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता स्वतंत्र एवं भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे सके यह सुनिश्चित किया जाए। ऐसे क्षेत्र जहां असामाजिक तत्व मतदान को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें अभी से चिन्हित कर जिलाबदर की कार्रवाई करें। श्री शर्मा ने एफएसटी और एसएसटी दलों के सदस्यों को निर्देश दिए की जांच के दौरान की जाने वाली कार्यवाही कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में करें और की गई कार्यवाही की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराई जाए।
श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान कोई भी उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में धार्मिक स्थलों का उपयोग ना करें, यह सुनिश्चित किया जाए रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं आतिशबाजी का भी उपयोग ना हो, यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों पर भी विशेष नजर रखी जाए।
पुलिस महानिरीक्षक श्री यादव ने कहा कि निर्वाचन के दौरान उपयोग में होने वाले वाहनों पर सतत निगरानी रखी जाकर जांच भी करें। उन्होंने जिले में अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की सराहना की।