a
Copyright Hindustan Media Diary
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री-संगम केवल तीर्थ नहीं, बल्कि अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कार का प्रतीक हैं :- राजेंद्र शुक्ल-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन, देखें संशोधित समय सारणी?-विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!-जिले में 3 अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!-ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!-विश्व कप जीतने पर भारतीय पुरुष एवं महिला टीम को बधाई :- मुख्यमंत्री
Homeअंचलचंबलमतदान दल को सामग्री प्रदान करने में सभी सुविधाये मुहैया करायेगा प्रशासन

मतदान दल को सामग्री प्रदान करने में सभी सुविधाये मुहैया करायेगा प्रशासन

मतदान दल को सामग्री प्रदान करने में सभी सुविधाये मुहैया करायेगा प्रशासन

मुरैना:-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने कहा कि हर मतदान केन्द्र पर मतदान शुरू होने से पहले मॉकपोल होगा। मॉकपोल में विभिन्न प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कम से कम 50 मत डालकर देखे जायेंगे। इस आशय की जानकारी मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में दी गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रनर्स मौजूद थे। उन्होने यह भी कहा कि मतदान दल को सामग्री प्रदान करने में प्रशासन सहयोग करेगा, ताकि समय पर सभी सामग्री उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में विधानसभा आम चुनाव कार्यक्रम के तहत मतदान कराने के लिए मतदानकर्मी नियुक्त किए गए, जिसमें  प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रशिक्षण यहाँ पोलीटेकनिक कॉलेज मुरेना में  दिया जा रहा है।
इसबार निर्वाचन में प्रत्येक विधान सभा में 5-5 पिंक बूथ रहेगे जिसमें सभी पदों पर महिला कर्मचारी रहेगी। उन्होने कहा कि जहां तक सुरक्षाकर्मी भी महिलायें ही होगी। उन्होने कहा मतदान कर्मियों को नास्ता, भोजन नजदीकी स्व-सहायता समूह द्वारा दिया जायेगा मतदान कर्मी किसी के घर या राजनैतिक दलों का भोजन न ग्रहण करें !
प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारियों से कहा कि मतदान से संबंधित सभी पहलुओं को भलीभाँति समझ लें, जिससे मतदान संपादित कराने में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने वीवीपैट की प्रक्रिया भलीभाँति समझ लेने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं आचार संहिता का कडाई से पालन करते हुए मतदान सम्पन्न कराएं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment