स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धाँजलि : राज्यपाल
भोपाल:- राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रीमती पटेल ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के स्वतंत्रता संग्राम और देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद 550 से ज्यादा देशी रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोने की क्षमता सिर्फ सरदार पटेल में ही थी। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित स्टेच्यू आफ यूनिटी सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा देश को सरदार पटेल के व्यक्तित्व, कृतित्व और बलिदान की याद दिलाती रहेगी