शुरू होगी अयोध्या केस की सुनवाई।
नई दिल्ली। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय नई पीठ सुनवाई करेगी। पीठ में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ हैं। सोमवार को पीठ भविष्य में होने वाली सुनवाई की रूपरेखा तैयार करेगी। वर्ष 2010 से मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन भूमि विवाद के मसले पर अब तक सुनवाई शुरू नहीं हो सकी है। पहले पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने यह साफ किया कि मामले का निपटारा भूमि विवाद के तौर पर किया जाएगा। यह है पूरा मामलाराम मंदिर के लिए होने वाले आंदोलन के दौरान 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 सितंबर, 2010 को अयोध्या टाइटल विवाद में फैसला दिया था। फैसले में कहा गया था कि विवादित लैंड को 3 बराबर हिस्सों में बांटा जाए।