सभी व्यवस्थाएं दो दिवस में पूर्ण करें – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खाडे
भोपाल- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन से संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डॉ. खाडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित करने तथा सभी व्यवस्थाएं दो दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने डाक मत पत्र, मतदान दलों के प्रशिक्षण, पिंक मतदान केन्द्रों की तैयारियां, सुगम मतदान हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा करते हुए सभी रिटर्निंग आफिसर्स से कहा कि समस्त मतदान केन्द्रों में आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में सुगम मतदान हेतु रेम्प तथा व्हील चेयर की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने वालेंटियर्स की पूरी जानकारी तैयार करने तथा मतदान दल के कर्मियों हेतु डाक मतपत्र के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हरजिंदर सिंह, अपर कलेक्टर श्री संतोष वर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी, सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।