छायाचित्रों को नहीं ढंकने के कारण अधिकारी को नोटिस
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल के मुख्यद्वार पर लगीं शिला पट्टिकाओं और विज्ञापन पर प्रधानमंत्री के छायाचित्रों को आचार्य संहिता के दौरान नहीं ढंकने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मुरैना के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव ने अस्पताल के सिविल सर्जन को अचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद शासकीय कार्यालयों के मुख्य अधिकारियों को आदेश दिए थे,कि वे सरकारी इमारतों पर लगीं शिला पट्टिकाओं को ढंके और दीवारों से सरकारी योजनाओं को पुतवाएं, लेकिन कल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव को अस्पताल के मुख्य द्वार पर शिला पट्टिकाएं खुलीं और प्रधानमंत्री के चित्र लगे विज्ञापन दिखाई दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के सिविल सर्जन को आदेश की अनदेखी करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए।