15 साल के काम बताने के लिए ‘मैजिक शो’ का सहारा लेंगे शिवराज।
चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने बाद भी बीजेपी को लग रहा है कि पब्लिक में उत्साह नहीं आ पा रहा है. हालांकि शुरुआती दिनों में ऐसा होना स्वाभाविक है लेकिन भाजपा चाहती है कि कोई ऐसा तरीका इजाद किया जाए जिससे पब्लिक को जानकारी भी मिले और उसका मनोरंजन भी हो। जादूगर यह बताएंगे कि 15 वर्षों में भाजपा सरकार ने कितना काम किया है और वह कांग्रेस की पूर्ववती सरकार से किस तरह अलग है, उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रचार के लिए पार्टी जादूगरों को बुलाएगी। भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा दांव लगा हुआ है, वह 15 साल से सरकार चला रहे हैं। उन्हें एंटी इनकैम्बैसी फैक्टर का भी सामना करना पड़ रहा है,भाजपा कोई रिस्क नहीं ले सकती।
तमाम सर्वे में बताया जा रहा है कि इस बार शिवराज की राह आसान नहीं है। लोकसभा चुनावों से पहले विधानसभा के चुनाव पार्टियों के लिए टेस्ट माने जा रहे हैं, भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छ्त्तीगढ़ में अपनी सरकार बचाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी।