श्रीलंका के प्रधानमंत्री का राहुल गांधी ने किया स्वागत
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत दौरे पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे का स्वागत किया और उनकी यात्रा के सुखद होने की कामना की। राहुल और विक्रमसिंघे के बीच शुक्रवार को मुलाकात हुई। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्य मौजूद थे।