आकर्षण का केंद्र बना मुरैना का अलबेली हॉट
मुरैना। जिला मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय ‘अलबेली हाट’ इन दिनों महिलाओं के लिये आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सामाजिक संस्था जेसीआई जागृति की ओर से आयोजित इस अलबेली हाट में घरेलू कामकाज के साथ-साथ हाथ से निर्मित कपड़े, पूजा सामग्री और अन्य कला कृतियां तैयार करने वाली महिलाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। संस्था की अध्यक्ष और समाज सेविका कविता सिंघल ने यहां बताया कि इस हाट की विशेषता यह है कि इसमें केवल महिलाएं हीं अपने-अपने सामान की दुकानें सजाती हैं और खरीददारी भी महिलाएं ही करती हैं। विभिन्न प्रदेशों की महिलाएं अपने हाथ से निर्मित सामग्री की कला का प्रदर्शन करने आई हैं। श्रीमती सिंघल ने बताया कि इस हाट से होने वाली आय से कुछ महिलाएं गरीब और निशक्तजनों की मदद भी करती है। शुक्रवार से मुरैना के टाउन हॉल में आयोजित ये अलबेली हाट 21 अक्टूबर की रात तक खुली रहेगी।