ट्रेन हादसा : केंद्र और राज्य एक दूसरे पर मढ रहे ठीकरा।
अमृतसर। अमृतसर हादसे को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है। अमृतसर में हुई घटना, हादसा नहीं है। यह लापरवाही के कारण हुई घटना है। किसकी लापरवाही है, यह साफ होना चाहिए। विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन हो रहा था। लोग रेल की पटरी और उसके आगे पीछे खड़े हुए थे कि अचानक वहां हाईस्पीड ट्रेन आई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। यह प्रबंधन की गलती के कारण हुआ है। अमृतसर में जोड़ा फाटक के नजदीक हर साल विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन होता है। हर साल यहां रेल की पटरी और उसके चारों तरफ लोगों की भीड़ खड़ी होती है। रेलवे एवं आयोजकों की जिम्मेदारी थी कि वो पहले ही सुनिश्चित कर लेते कि कोई हादसा न हो परंतु ऐसा नहीं किया गया। पटरी पर हजारों लोग थे और यह सबकुछ जंगल में नहीं शहर में हो रहा था लेकिन रेलवे ने रेल यातायात बंद नहीं किया।