प्रचार में समय देने के लिए नही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
रायपुर। जनता कांग्रेस बसपा महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी प्रचार में ज्यादा समय देने के लिए विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के महासचिव ने बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के बीच आज चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी श्री जोगी को कहीं से भी चुनाव नही लड़ाया जाएगा,बल्कि उनसे 90 सीटों में सघन प्रचार कराया जाएगा। महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि अगर जनता कांग्रेस अकेले 90 सीटों पर चुनाव लड़ती तो श्री जोगी स्वयं चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र थे,किन्तु महागठबंधन होने के वजह से उनके दौरा, सभा और प्रचार कार्यक्रमों की संख्या दोगुनी हो गयी है और इसलिए उनका अधिक समय एक सीट में प्रचार करने में व्यतीत होना उचित नही होगा।