बारामूला में तीन आतंकवादी ढेर।
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए तीन विदेशी आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बारामूला के रामपुर सेक्टर में सुरक्षा बलों के गश्ती दल ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे कुछ आतंकवादियों को रूकने की चेतावनी दी लेकिन उन्होंने इसे अनुसना कर दिया और भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
कर्नल कालिया ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। उनके पास से तीन असाल्ट रायफल और अन्य सामग्री बरामद की गई है। तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और ये तीनों विदेशी प्रतीत होते हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक इस क्षेत्र में खोज अभियान जारी था। नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट घोषित कर रात में भी पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।