a
Copyright Hindustan Media Diary
श्री बर्णवाल बने मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष!-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन 14फरवरी को!-प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री-संगम केवल तीर्थ नहीं, बल्कि अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कार का प्रतीक हैं :- राजेंद्र शुक्ल-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन, देखें संशोधित समय सारणी?-विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!-जिले में 3 अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!
Homeउत्तर प्रदेशकांग्रेस में मुख्य मंत्री पद के तीन दावेदार, खींच रहे एक दूसरे की टांग: नरेंद्र मोदी।

कांग्रेस में मुख्य मंत्री पद के तीन दावेदार, खींच रहे एक दूसरे की टांग: नरेंद्र मोदी।

कांग्रेस में मुख्य मंत्री पद के तीन दावेदार, खींच रहे एक दूसरे की टांग: नरेंद्र मोदी।

बीजेपी के 15 साल के शासन को कांग्रेस की तरफ से मिल रही चुनौती का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को माखौल उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के तीन उम्मीदवार हैं, जो एक-दूसरे की टांग खीचते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत होशंगाबाद, चत्रा, पाली, गाजीपुर और उत्तरी मुंबई के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित कर रहे थे. इस दौरा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 3-3 सीएम उम्मीदवार हैं और एक दर्जन से ज्यादा लाइन में है. कांग्रेस के पास विकास की ना तो नीति है और ना ही नीयत. ये बस एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को एक फोटो ट्वीट की जिसमें राज्य की सड़कों को खराब बताते हुए उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ट्वीट पर जवाब हेते हुए ट्वीट किया कि हमारे कांग्रेसी मित्रों का क्या कहना…पहले दिग्विजय जी पाकिस्तान के पुल को भोपाल ले आए और अब कमलनाथ जी बांग्लादेश की सड़क को मध्य प्रदेश ले आए।कांग्रेस के पास इस चुनावी राज्य में कोई मुद्दा नहीं है और सत्तारूढ़ प्रदेश सरकार द्वारा किये गए चौमुखी विकास कार्यों से वह हताश हो गई है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment