कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
भोपाल-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने आज भोपाल जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 152 के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप अतिशीघ्र व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. खाडे ने शासकीय विद्यालय चूनाभट्टी, अधीक्षण यंत्री कार्यालय कोलार तिराहा, मध्यप्रदेश राज्य पशु चिकित्सा परिषद परिसर, विश्वरैया भवन, पुलिस पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, कोपल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर कोटरा, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरज नगर, शासकीय स्कूल गौरा, बीलखेड़ा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से रेम्प, पानी, शौचालय, बैठने की उचित व्यवस्था, एवं व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने सूरज नगर शासकीय विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचते हुए संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चौधरी, एसपी श्री राहुल लोढ़ा, एसडीएम श्री संजय श्रीवास्तव, उपायुक्त नगर निगम श्री हरीश गुप्ता, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।