कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।
मुरेना-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र जौरा एवं सुमावली के एक दर्जन मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभी तक मतदान केन्द्रों पर सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही का जायजा लिया। जहां कई मतदान केन्द्रों पर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जौरा रिटर्निंग ऑफीसर विनोद सिंह, सुमावली रिटर्निंग आफीसर सुरेष जाधव, श्रीमती काजल दीक्षित बीआरसी जौरा, श्री शिशुपाल सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र. 18,19 सिहोरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 17 कोक सिंह पुरा, मतदान केन्द्र क्र. 14,15 खाण्डोली, मतदान केन्द्र क्र. 7,9 गुढा चम्बल, मतदान केन्द्र क्र. 6 बुरहाना और मतदान केन्द्र क्र. 1,2 देवगढ़ का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जौरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लोहरी का पुरा, मंजीत का पुरा, मिलौआ, बृजगढ़ी और हुसैनपुर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही, मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधायें, विद्युत कनेक्शन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश आरओ को दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान छोटी-छोटी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर उन्होंने मतदान दल रुकने की आवश्यक इंतजाम का भी उन्होंने निरीक्षण किया।