a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचलकरें ये 1 काम, रोडपति से करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता।

करें ये 1 काम, रोडपति से करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता।

करें ये 1 काम, रोडपति से करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता।

हर इंसान चाहता है कि उसके घर में आर्थिक संपन्नता व सुख-समृद्धि बनी रहे। घर की सुख शांति के लिए लोग कई तरीके के उपाय आजमाते है। घर की सुख और शांति में घर के वास्तु का भी मुख्य काम होता है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी घर में प्रवेश द्वार का महत्वतपूर्ण स्थान होता है। घर प्रवेश द्वार ही घर की सकारात्मकता और नकारात्मकता को तय करता है। यह हमारे घर का वो स्थान होता है जो लक्ष्मी के घर के अंदर आने का प्रवेश द्वार होता है। इसलिए वास्तु के हिसाब से प्रवेश द्वार का होना बहुत अनिवार्य है। वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ आसान बातों को ध्यान में रखकर आप अपने घर में सुख, शांति और समृद्धि को न्योछता दे सकते हैं।ध्यान रहे कि सुबह के समय सोकर जागने के बाद सबसे पहले अपने दोनों हाथों की हथेलियों देखें और भगवान का नाम लें। इसके बाद स्नान करें और जब भी घर के मेन गेट को खोले तो अपने घर के मुख्य दरवाजे पर गंगाजल का छिड़काव करें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। जब घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने लगती है, और आपका भाग्य साथ देता हैं तो कभी भी आप रोडपति से करोड़पति बन सकते है। घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का चिन्ह अवश्य बनाना चाहिए इसे शुभ माना जाता है। तहा जाता है कि मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाने से लक्ष्मी मां का आगमन होता। लक्ष्मी मां को धन की देवी कहा जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुकूल जिस घर में पैसों की तंगी हो उन्हें अपने घर के दरवाजे को लाल या मेहरून रंग से पेंट करवाना चाहिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment