३१बै से १८ बै रैक पर आया ग्वालियर।
ग्वालियर/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा हर हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग के तहत ग्वालियर की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। देशभर में स्मार्ट सिटी में होने वाले कामों की रैंकिंग में ग्वालियर 18वें स्थान पर आया है। जबकि इससे पहले जारी हुई रैंकिंग में ग्वालियर शहर देश में 31वें स्थान पर था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों की फिजिकल और फाइनेंशियल प्रोग्रेस के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महीप तेजस्वी नें रैंकिंग में हुये इस सुधार को लेकर खुशी जाहिर की है और सभी शहरवासियो को बधाई देते हुये कहाँ कि हमारे शुरुआती प्रयासो और विकास कार्यो के उचित क्रियांवयन से यह रैंकिंग प्राप्त हुई है। वही शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यो के पुर्ण होने पर रैंकिंग में और सुधार देखने को मिलेगा।
इस कारण सुधरी रैंकिंग
GSCDCL( ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों ने बीते कुछ महीनों में योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन के निर्णय लिये। यही वजह है कि ग्वालियर की रैंकिंग देश में 31वें स्थान से सीधे 18वें स्थान पर आ गई है। स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट सिटी बस सर्विस, लेडीज पार्क, नेहरू पार्क, स्मार्ट संकेतक, स्मार्ट क्लासरूम, सौर ऊर्जा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मल्टी लेवल स्मार्ट पार्किंग सहीत अन्य प्रोजेक्ट पूरे होने के साथ ही इन्कयूबेशन सेंटर, आईसीसीसी, डिजिटल लाइब्रेरी, प्ले ग्राउण्ड, बावड़ी एवं कुओं का जीर्णोद्धार, महाराज बाड़ा स्थित भवनों के बाहरी हिस्सों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट पोल जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। रैंकिंग सुधारने में पब्लिक कनेक्टिविटी जैसी परियोजनाओ का भी अहम योगदान है।